समस्तीपुर रोसड़ा नगर परिषद कार्यालय के समीप अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर वार्ड पार्षद आज दूसरे दिन डेट हुए हैं। रोसड़ा नगर परिषद के लगभग 17 वार्ड पार्षद कार्यालय पर मंगों को लेकर बैठे हुए जिसमें वार्ड नंबर 01 से 26 तक सभी घरों मे सम्पति कर लगाने पर विचार l वर्ष 2023 -24 के लिए सैरात बन्दोवस्ती की समीक्षा पर विचार l वार्ड पार्षद के समान्य बैठक में पारित प्रस्तावो की कार्य प्रगती की समीक्षा l नगर परिषद रोसड़ा क्षेत्र में चलने वाले ऑटो रिक्शा ई रिक्शा से नगर परिषद के आय की समीक्षा एव विचार। नगर परिषद रोसड़ा क्षेत्र में स्थित बस पड़ाव से नगर परिषद के आय की समीक्षा एवं विचार । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अन्तर्गत लम्बित राशि का भुकतान लाभुको के खाते में हो, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अन्तर्गत सैकड़ो लाभुको को अब तक कार्य दिशा निर्गत नही दिया गया, शहरी क्षेत्रों में भूमिहीन परिवारो को सरकार द्वारा भूमि मुहैया कराकर प्रधानमत्री आवास योजना शहरी का लाभ दिया जाए , सभी वार्ड में नाला की उड़ाही, सड़क कि साफ सफाई, नलजल योजना के तहत सभी नगर परिषद के लोगो को स्वस्छ जल मुहैया हो इसके साथ कई अन्य मंगो को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं
धरना पर बैठे वार्ड पार्षद लक्ष्मण पासवान ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पांच मुख्य मंगो में जैसे वार्ड नंबर 01 से 26 तक सभी घरों मे सम्पति कर लगाने पर विचार l वर्ष 2023 -24 के लिए सैरात बन्दोवस्ती की समीक्षा पर विचार । वार्ड पार्षद के समान्य बैठक में पारित प्रस्तावो की कार्य प्रगती की समीक्षा l
नगर परिषद रोसड़ा क्षेत्र में चलने वाले ऑटो रिक्शा ई रिक्शा से नगर परिषद के आय की समीक्षा एव विचार। नगर परिषद रोसड़ा क्षेत्र में स्थित बस पड़ाव से नगर परिषद के आय की समीक्षा एवं विचार । हटा दिया गया है जिसको लेकर नगर परिषद क्षेत्र के लगभग 17 वार्ड पार्षद एक साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना पर है । इन सभी मुद्दो के साथ आज दुसरे दिन अनिश्चितकालीन पर डाटे हुए थे इस मैके पर राम कल्याण दास , बिरजू सहनी , मंजू देवी, अंकित कुमार, रामशंकर प्रसाद, मोहम्मद इरसाद, नवीसा खातुन, राम बाबू महतो, सुरेश सहनी, उदय चन्द्र , पूनम देवी सहित अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थेl
Leave a Reply