समस्तीपुर शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत शिवाजीनगर ओ पी के बेला गांव निवासी मृतक रंजीत मंडल उर्फ छोटू की पत्नी बुलंती देवी ने अपने पति की हत्या के नामजद अभियुक्त के द्वारा मृतक की पत्नी को केस उठाने और केस नहीं उठाने पर जान से मारने की दे रहा है धमकी। पीड़िता ने आरक्षी अधीक्षक विनय तिवारी को इसको लेकर आवेदन सौंप दी है एसपी से लगाई जानमाल की रक्षा की गुहार। उसने आरोप लगाई है कि हथौड़ी थाना कांड संख्या 77/023 की सूचीका हूं मैंने हत्या के मुख्य अभियुक्त बेला गांव निवासी विकास कुमार और कोची गांव निवासी दशरथ सहनी एवं अन्य पांच लोगों पर केस दर्ज कराई थी जिसमें पुलिस विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और केश के अन्य अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार नहीं किया है। अभियुक्तों के द्वारा हमको एवं हमारे परिवार के लोगों को डराते धमकाते हैं और कहते हैं पुलिस या न्यायालय में चलकर केस उठाओ अन्यथा तुम्हें भी तुम्हारे पति रंजीत मंडल के पास भेज देंगे। साथ ही इस केस के गवाहों को भी धमकाते हैं कि तुम्हें पुलिस एवं न्यायालय में गवाही नहीं देना है अन्यथा गवाही दिया तो गंभीर परिणाम होगी। पीड़िता ने आरोप लगाई है कि उसका घर गांव के अंतिम छोड पर है तथा टाट फूस के घर में रहती है। अभियुक्त खुलेआम रात में भयभीत करने उसके घर पर आता है ।
19 मई की रात्रि रंजीत मंडल उर्फ छोटू को उसके साथियों ने लेनदेन और कारोबार में दुश्मनी के कारण बेरहमी से मौत के घात उतार कर शव को रविटोल गांव के निकट खेत में फेंक दिया था। हत्या की डेढ माह से भी अधिक बीत जाने के बाद भी रंजीत मंडल उर्फ छोटू के हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार नहीं किया है जिसको लेकर ग्रामीणों एवं आम लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। बेला गांव के सैकड़ों महिला एवं पुरुषों के द्वारा बेला चौक पर एकत्रित होकर हत्यारे की गिरफ्तारी, सजा दिलाने, उसके पत्नी एवं बच्चों को मुआवजा पीड़िता की सुरक्षा एवं पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरक्षी अधीक्षक से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।