समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के थतिया गांव स्थित मां भगवती स्थान में भावन श्री लक्ष्मी नारायण और माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 1151 कन्याओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा बताते चलें कि 6 जुलाई को भगवान श्री लक्ष्मी नारायण और मां काली के प्राण प्रतिष्ठा आचार्य रामाकांत झा द्वारा मंत्र उच्चारण की जाएगी वही 6 जुलाई की रात्रि मैं मां भगवती के जगरना होना है और 7 जुलाई को मां भगवती के प्रांगण में रोहित भगत और मंडल भगत के द्वारा मां विषहरी का पूजा किया जाएगा जिसको लेकर पूजा समिति संजय कुमार सिंह उर्फ छन्नू जी ने बताया कि पूरे जिले भर में थतिया का विषहर मेला नामी है और कई मायने में खास है यहां पर बच्चों की मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले वह मेला को आकर्षित करने के लिए मीना बाजार वो अन्य दुकानें लगाई जा रही है।।
मेला में घूमने आए लोगों की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी पूरा सहयोग करते हैं ताकि पूरे मेला में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाती है।
इस मौके पर संजय कर्ण ,अमित कुमार सिंह, अंकित सिंह, मनीष कुमार ,अमन कुमार ,भूषण कुमार, मिथिलेश पासवान, अरविंद पासवान, चंद्रजीत सिंह, रामकृपाल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे
Leave a Reply