Site icon Sabki Khabar

प्रशासन को पहले ही आवेदन के माध्यम से दी गई सूचना, शादी में हो सकता है शांति भंग, फिर भी नहीं हुआ समस्या का निपटारा।

समस्तीपुर हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव मे जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है l जिसमे एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गया जिससे अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा मे डॉक्टरों द्वारा इलाज किया है। ईलाज के उपरांत महिला को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया।

वही जख्मी महिला की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव निवासी कैलाश मुखिया के पत्नी आशा देवी के रूप हुई महिला के पति व पड़ोसी ने बताया कि पंचायत चुनाव की रंजिश वो जान बोझ कर रगड़ा किया जा रहा है पूर्व में भी सभी अपने पड़ोसी पिटाई किया छुड़ाने के लिए गए थे जिस कारण बारी बारी से सभी के साथ मारपीट किया है जिसको लेकर हसनपुर थाना ,रोसड़ा डीएसपी, समस्तीपुर एसपी महोदय तक लिखित आवेदन दिया गया है ।

साथ ही पड़ोस के ही अनिल मुखिया को 28 जून की शादी है उसके साथ भी 21/06/23 को मारपीट किया हैं जब कि प्रशासन को पहले से सूचना दिया हुआ है कि शादी में शांति भंग कर सकता है। उसके वाबजूद हसंनपुर थाना कोई करवाई नही कर रहे हैं।

Exit mobile version