समस्तीपुर :- रोसड़ा शहर की मुख्य सड़क रोसड़ा महावीर चौक-ब्लॉक रोड की बदहाली से हो रही परेशानी एवं इस समस्या के निदान के लिए अभाविप नेता सह यूआर कॉलेज छात्र संघ के निवर्त्तमान अध्यक्ष विवेक कुमार ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी से ‘नजरे इनायत की गुहार’ लगायी है।
शहर के सर्वाधिक व्यस्त सड़क के जीर्णोंधार कराए जाने की मांग को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष विवेक कुमार ने पिछले सोमवार को रोसड़ा पहुंचे राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी को संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन पर विवेक के अलावे आकाश कुमार, अंगज कुमार, सागर कुमार तथा सिद्धीनाथ के हस्ताक्षर शामिल है। सुशील मोदी को सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि महावीर चौक-ब्लौक रोड से रेलवे पूर्वी गुमती तक जानेवाली पीसीसी सड़क जर्जर एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में है। लंबे अर्से से अब तक इस ओर न तो कोई जन प्रतिनिधियों के स्तर से ना हीं सरकार एवं स्थानीय विभागीय पदाधिकारियों द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई की गयी है। जबकि यह मुख्य सड़क शहर के हृदयस्थली महावीर चौक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्य केन्द्र, अनुमंडलीय अस्पताल, रेलवे स्टेशन, पशु चिकित्सालय, व्यापार मंडल, बुनियाद केन्द्र समेत विभिन्न स्कूल , कॉलेज तथा कई शिक्षण संस्थानों को जोड़ती है।
इस पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य नप रोसड़ा द्वारा ’करीब 17 वर्ष पूर्व तकरीबन 50 लाख रु. की लागत से कराया गया था। समुचित देख-रेख एवं मेन्टिनेंस के अभाव में सड़क के दर्जनों स्थान पर गड्ढ़े बने हैं, नाले की पानी का जमाव तथा यत्र-तत्र बिखरे गिट्टीयों के कारण वाहन चालक एवं सड़क से गुजरनेवाले यात्री दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं।
बताते चलें कि अब मानसून की दस्तक काफी तेज होने लगी है। ऐसे में स्कूली बच्चे, बीमार व दिव्यांग लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों तथा आम लोगों की असुविधा को देखते हुए इस सड़क का शीघ्र जीर्णोद्धार कराया जाना चाहिए, ताकि इसका लाभ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समुचित रूप से मिल सके। छात्र नेता के ज्ञापन पर राज्यसभा सांसद ने कार्रवाई का सकारात्मक आश्वासन दिया है।