समस्तीपुर :- रोसडा़ उत्तक्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा रोसड़ा में विभागीय नियमानुसार मीनामंंच का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नेहा मीना मंत्री एवं लाडली प्रवीण सचिव चयनित हूई |मीनामंच के गठन हेतू सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक श्री सिकन्दर राम की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में एक आम सभा बूलाई गई जिसमें वर्ग छ से आठ की छात्राओं ऩे भाग लिया जिसमें बीस छात्राएं प्रेरक के रूप में चयनित हूई तत्पश्चात मीना मंत्री व सचिव पद के चूनाव के लिए घोषणा किया गय |सर्व संमती से नेहा मीनामंत्री पद पर वहीं मीना सचिव के पद पर अंजली, तानिया व लाडली प्रवीण ने अपना नामांकन पर्चा भरी, जिसमें लाडली विजय रही |
आमसभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने मीनामंच के विद्यालय में महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस मंच के माध्यम से छात्राएं विद्यालय के साथ साथ सामाजिक स्तर पर भी मानसिक रूप से सबल बनेगी वहीं विद्यालय विकास में भी सहयोग मिलेगा |मीनामंच के चयनित छात्राओं में विद्यालय से सटे निर्माणाधीन रोसडा़ बहेरी पथ को जल्द नहीं बनाने एवं एक भी दिन पानी नहीं पटाए जाने पर आपत्ति जताते हूए बताया कि उरते हूए धूलकन से बच्चों के सेहत पर प्रतिकुल असर पर रहा है माननीय पदाधिकारी को अखबार के माध्यम से ध्यान देना चाहिए |आम सभा में शिक्षक विवेक कुमार, रंजीत राम, हरेराम सिंह, राजीव कुमार, अवधेश महतो, सुनीता कुमारी, सबिता कुमारी, मो. अनसार नगमा, कूची, मधु समेत दर्जनों छात्राएं शमिल थे |
Leave a Reply