समस्तीपुर :- रोसडा आज संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के आह्वान पर यू आर कॉलेज कैंपस जुलूस निकाल कर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करने, आंदोलनरत छात्रों को गाली देने वाले सहायक प्रोफेसर डॉ० राहुल मनहर पर कार्रवाई करने को ले मुख्य द्वार पर एलएनएमयू के कुलपति कुलसचिव का पुतला दहन किया।
तत्पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता एआइएसएफ जिला सचिव गौरव कुमार, आइसा अनुमंडल संयोजक सुंदरम कुमार तथा संचालन सीआरजेड के मुरारी गुप्ता, एआईएसएफ अनुमंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने किया।
वहीं संयुक्त मोर्चा संयोजक सह आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करने, पढ़ने – पढ़ाने की माहौल बनाने वाले शिक्षक – शिक्षिका का स्थानांतरण पावस लेते हुए समस्तीपुर में पदस्थापित करने, नियमित वर्ग संचालन के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने समेत अन्य सवालों को ले विगत वर्षो से छात्र – छात्राओं समेत अन्य छात्र संगठन आंदोलन कर रहे है लेकिन छात्र हित में कोई सकारात्मक पहल विवि द्वारा नहीं किया। जिसके खिलाफ संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा 12 अप्रैल को समस्तीपुर कॉलेज गेट पर आंदोलन कर रहे थे। उस आंदोलनरात छात्रों को सहायक प्रोफेसर डॉ राहुल मनहर द्वारा अभद्र गाली गलौज की गई. लेकिन अभी तक कुलपति – कुलसचिव संवेदनहीन बने हुए हैं।
जिसके खिलाफ संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के जिला व्यापी प्रतिरोध मार्च कुलपति – कुलसचिव की पुतला दहन कार्यक्रम के तहद कॉलेज गेट पर पुतला दहन किया।
एआईएसएफ जिला सचिव गौरव कुमार ने कहा की अगर हमारी मांगे नहीं मानीजाती है तो 25 माई को विश्वविद्यालय घेराव किया जायेगा।
वहीं सभी शामिल मो. तौसीफ, नीतीश कुमार,अक्षय, रियाज आलम,अंकुश कुमार, जसीम समीर, रजनीश,राजू,छोटी, अवधेश, प्रशांत इत्यादि थे।