समस्तीपुर रोसरा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का आंदोलन राष्ट्रव्यापी पदयात्रा लगातार देश के कई हिस्सों में किया जा रहा है पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता लगातार कर रहे हैं उसी के तहत आज रोसरा अंचल के चकथात पूरब पंचायत में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में कार्यकर्ता “भाजपा भगाओ- देश बचाओ “,महंगाई पर रोक लगाओ ,महंगाई को जो ना रोक सके वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है,के गगनभेदी नारे लगा रहे थे पदयात्रा गोविंदपुर महावीर चौक से शुरू होकर समूचे गांव होते हुए बटहा पोखर, उदयपुर राम टोल होते हुए उदयपुर ब्रह्म स्थान से वापस गोविन्दपुर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गई सभा की अध्यक्षता शाखा मंत्री अविनाश कुमार पिंटू ने किया। वक्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए आमजन विरोधी बताया, संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ रामचंद्र महतो ने कहा कि भाजपा अंग्रेजी सरकार का दूसरा रूप है जो जो कि समाज में परस्पर धर्म के आडंबर में फंसा कर समाज को आपस में लड़ा कर लगातार सत्ता में बने रहना चाहती है इन्हें विकास शिक्षा रोजगार से कोई लेना देना नहीं है ।महंगाई चरम पर है गैस से लेकर जीवन रक्षक दवा तक की कीमत लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है ऐसी पूंजीपति सरकार को वोट पर चोट करते हुए जल्द उखाड़ने की जरूरत है ।
कार्यक्रम में अंचल मंत्री अनिल महतो, धर्मेंद्र कुमार महतो ,नागेन्द्र महतो, रामचन्द्र यादव, रूमल यादव , राकेश कुमार सिंह ,लाल बहादुर पासवान, दिलीप राम ,सहदेव महतो , गोरख शाह, अशोक साह, विलक्षण पासवान ,रामबदन ठाकुर, तारा देवी,रामविलास साहू, उर्मिला देवी ,ललिता देवी, सलीम अहमद ,घनश्याम राऊत ,सहदेव महतो, रामबाबू शर्मा ,मोहम्मद निसार ,बदलू राम,गौरव इत्यादि मौजूद थे। पदयात्रा कार्यक्रम से पूर्व गोविन्दपुर शाखा की बैठक रामवदन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई |