Site icon Sabki Khabar

बाल संसद का गठन, अभिनव प्रधानमंत्री तो नगमा उपप्रधान मंत्री |

रोसडा़ :- रोसडा़ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा में बालसंसद का गठन लोकतांत्रिक तरीके से किया गया |जिसमें सर्वप्रथम छात्र छात्राओं की आम सभा बूलाई गई ,जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री सिकन्दर राम एवं प्रधानाचार्य श्री नीरज रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से किया |आम सभा में भाग ले रहे छात्र छात्राओं को बालसंसद के संयोजक शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बालसंसद की महत्ता पर चर्चा करते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु बालसंसद अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिस तरह से किसी भी राज्य या देश को चलानें के लिए संसद एवं मंत्री की आवश्यकता होती है, उसी प्रकारकी विद्यालय और बच्चों के समुचित विकास हेतु बालसंसद आवश्यक है जिसके माध्यम से बच्चों में बेहतर करनें की प्रतिस्पर्धा जगती है |तत्पश्चात चुनाव करवाए गए |

प्रधानमंत्री पद बालक वर्ग से सर्व संमती से अभिनव कुमार चूने गए | वहीं बालिका वर्ग से उपप्रधानमंत्री का चुनाव होना होता है जिसमें काफी प्रतिस्पर्धा दिखी जिसमें नेहा, एकता, तानिया, अंजली एवं नगमा नें उम्मीदवारी दी जिसमें नगमा विजयी रही उसने अंजली को बीस वोट से हराया |बालसंसद गठन में शिक्षक विवेक कुमार, मो. अनसार, सुनीता कुमारी, अशोक सिन्हा, अम्बिकेश्वर चौधरी, शोभा कुमारी, सबिता कुमारी, प्रीति कुमारी, राजीव कुमार, रंजीत राम ,अवधेश महतो समेत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल थे |

Exit mobile version