Site icon Sabki Khabar

दिव्यांग व्यक्ति के लिए आदर्श उच्च विद्यालय पीरनगर के सभागार कक्ष में शिविर का आयोजन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बिहार खगड़िया :- दिव्यांग व्यक्ति के लिए आदर्श उच्च विद्यालय पीरनगर के सभागार कक्ष में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग आदर्श उच्च विद्यालय पीरनगर जहां शिविर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाएं। वही रजिस्ट्रेशन होने के बाद दिव्यांग व्यक्ति का जांच पड़ताल किया गया। मालूम हो कि उक्त शिविर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया। शिविर में दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। बताते चलें कि बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक करीब 140 दिव्यांग व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। मालूम हो कि दिव्यांग व्यक्ति का जब रजिस्ट्रेशन हो जाती है उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिलता है। सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण दिव्यांग व्यक्तियों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि खानापूर्ति कार्य करते हैं लेकिन दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं मिल पाता है।

रजिस्ट्रेशन के दौरान दिव्यांग व्यक्ति से कर्मी आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र समेत विभिन्न विभिन्न संस्थाएं की मांग करते हैं। मालूम हो कि शिविर में व्यवस्थापक के द्वारा ना ही पानी की व्यवस्था की गई थी ना हीं टेंट का। वही चिलचिलाती धूप में ग्रामीण रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे। वही आंख का 10 मानसिक रूप से 25 , एनटी पाच एवं हड्डी के लिए 26 हुआ। उक्त शिविर में शिक्षा विभाग के बीआरसी कर्मी कमर हासिमी, ए आर पी मुकेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version