Site icon Sabki Khabar

रेन बसेरा के तहत मिला पर्चा ,अब जमीन के लिए भटक रहे हैं पर्चाधारी।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
पर्चा तो मिल गया लेकिन सरकार के द्वारा जमीन निकालकर नहीं दी गई। जिस कारण गरीबों में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत मुनि टोला गांव में 18 मुनि परिवारों को बीते 19 फरवरी 2022 को रेन बसेरा के तहत मिला था। वही पर्चा मिलने से गरीब परिवारों में खुशी की माहौल तो बन गई। लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण भूमिहीन परिवार दर दर की ठोकर खा रहे हैं। इस संबंध में रूबी देवी, शबनम देवी, नूतन देवी, विजेंद्र मुनि, रूमा देवी, रामचंद्र मुनि समेत 18 परिवार को रेन बसेरा के तहत पर्चा मिला था। उन्होंने बताया कि करीब 1 वर्षों से पर्चा को हम लोग देख रहे हैं कि 3 डिसमिल कर सरकार के द्वारा पर्चा दिया गया। लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण नदी किनारे रहने के लिए मजबूर है।

जमीन नहीं रहने के कारण आवास योजना के लाभ से गरीब परिवार वंचित है। उक्त परिवार के लोग कोसी नदी के किनारे बसे हुए हैं, चारों तरफ से बांस का बगीचा है। जब तेज आंधी तूफान आता है तो ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ता है।

Exit mobile version