मनीजरा के ढेर में मिला भारी मात्रा में विदेशी शराब।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर थाना क्षेत्र के एन एच 107 के पनसलवा बिजली ग्रिड के समीप एक बगीचे में मनीजरा के ढेर में छिपाकर रखे हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद कर शांति सेवा समिति द्वारा पुलिस को सोपे जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना बीते सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे की बताई जा रही है। मालूम हो कि पुलिस के देर से पहुंचने एवं घटनास्थल पर ही बरामदगी शराब की जप्ती सुची बनाने में आनाकानी करने को लेकर पुलिस एवं उक्त समिति के लोगों के बीच कुछ देर तीखी नोंकझोंक भी हुई । जानकारी के मुताबिक देर शाम नशाएवं मृत्यु भोज के खिलाफ गठित शांति सेवा समिति पनसलवा के एक दर्जन से अधिक सदस्य बाईक से गांव मुहल्ले घुमाकर इसकी निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान भनक लगते ही जब उक्त समिति के लोग घटनास्थल दिवंगत दीपक सिंह के बगीचे के एक कोने में जमा मनीजरा के ढेर में तलाशी की तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ । वही समिति के लोगों ने तत्काल इसकी सुचना 112 नंबर पर देकर मामले से अवगत कराया। लेकिन बरामदगी के करीब पोने घंटे बाद जब टाल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी शैलेश कुमार उक्त स्थल पर पहुंचे तो समिति के लोगों ने नाराजगी जताते बिहार में जहरीली शराब से हो रहे मौत मामले को गंभीरता से लेते ऐसे मामले में पुलिस को गंभीर होने की नसीहत दी एवं घटनास्थल पर ही बरामदगी शराब की जप्ती सुची बनाने में आनाकानी पर समिति के लोग पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाते नाराजगी जताई। वही समिति के अध्यक्ष नुतन सिंह पटेल ने लोगों को शांत कराते घटनास्थल पर ही जप्ती सुची बनावाकर उक्त बरामदगी शराब पुलिस को सौंप आवश्यक कारवाई का अनुरोध किये।

मौके पर समिति के अध्यक्ष नुतन सिंह पटेल समेत मुखिया प्रतिनिधि भूषण सिंह, पूर्व पंसस सुशांत सिंह, होली सिंह, राजकपूर समेत एक दर्जन से अधिक उक्त समिति के सदस्य एवं पुलिस बल मौजूद थे।बरामदगी शराब की सुची पार्टी स्पेशल ब्रांड की बिदेशी शराब में 180 एम एल के 329 पीस ,375 एम एल के 134 पीस एवं 750 एम एल के 7 पीस शामिल हैं। हालांकि उक्त समिति के द्वारा छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार हो गए। वही शांति सेवा समिति पनसलवा के इस पहल से इलाके में शराब कारोबारी एवं शराबियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *