Site icon Sabki Khabar

नई शिक्षक भर्ती नियमावली का प्रति जलाकर टीईटी शिक्षकों ने जताया विरोध।

Bihar samastipur :- रोसड़ा कल बिहार सरकार कैबिनेट में नई शिक्षक भर्ती नियमावली निकला है जिसमें शिक्षकों की भर्ती नियमों में संशोधन करके बीपीएससी परीक्षा लेकर बहाली की बातें आई है। इसका विरोध करते हुए आज रोसड़ा प्रखंड संसाधन केंद्र पर टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के बैनर तले टीईटी- एसटीईटी शिक्षकों ने भर्ती नियमावली का प्रति जलाकर विरोध जताया। मौके पर संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बताया कि जब -जब शिक्षकों को अपने अधिकार या वेतन वृद्धि की बातें आती है एक नई नियमावली थोप दी जाती रही है। इस बार भी महागठबंधन सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में ही बताया था कि हमारी सरकार बनेगी तो नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देंगे। जहां उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा देना चाहिए वही फिर एक नियमावली थोप कर मामला को ठंडा बस्ता में देना चाह रही है।

वेतनमान की जगह स्पेशल वेतनमान की बातें बताई जा रही है और समान पद पर परीक्षा लेकर पुनः बहाली की बातें सरासर शिक्षकों का शोषण है। कार्यक्रम में सचिव प्रशांत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, मीडिया प्रभारी दीपनारायण रजक, नेहा कुमारी, रुकसाना खातून, शहाना फहीम, हिमांशु कुमार, संजीव कुमार, आशुतोष राज, ऋषि राज, गौतम कुमार, रामचंद्र यादव, मोहम्मद अजमत सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Exit mobile version