Bihar samastipur:- लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ पर्व आज मंगलवार की सुबह को उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया बताते चलें कि छठ व्रतियों ने 36 घण्टे उपासना कर आज उदयमान सूर्य अर्ध्य दिया जिसके साथ आज चार दिवसीय लोक आस्था का महा पर्व चैती छ्ठ पूजा सम्पन्न हुआ
रोसड़ा के बुढ़ी गंडक नदी के सीढ़ी घाट ,गोला घाट, रोसड़ा के पत्थर घाट पर छठ व्रतियों ने अर्ध्य दिया साथ ही बुढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर बने भगवान सूर्य देव मदिंर में भी पूजा अर्चाना कर अपने परिवार व समाज के जनकल्याण की कामना किया यूं तो कार्तिक मास में होने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े पैमाने पर किया जाता है।
लेकिन अब चैती छठ का प्रचलन भी धीरे धीरे बढ़ता जा रहा भगवान सूर्य के उपवास को में आस्था बढ़ती जा रहे बिहार का प्रसिद्ध छठ पर्व कई मायनों में खास है भगवान भास्कर के कृपा से छठ व्रतियों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है
Leave a Reply