Site icon Sabki Khabar

संकल्प पत्र में शिक्षकों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई थी उस पर अमल करना शुरू हो गया है: प्रोफ़ेसर दिनेश प्रसाद सिंह

रौशन कुमार की रिपोर्ट।
Bihar :- गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलों का दौरा किया। प्रचार के दौरान घूमने के क्रम में शिक्षकों ने अपनी समस्या बताई यह समस्याएं शिक्षकों के कर्तव्य के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं होता। विभिन्न तरह के समस्याओं से शिक्षक घिरे हैं। पूर्व शिक्षकों के काम के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाते रहे हैं। वर्तमान में प्रतिनिधि के द्वारा 12 वर्षों के कार्यकाल में एक भी समस्या का समाधान नहीं कर पाए। चुनाव को लेकर कई उम्मीदवार क्षेत्र में आ रहे हैं ।हमलोगों के लिए किसी प्रकार के कार्यकलाप नहीं दिखती। प्रत्याशी के द्वारा मतदाताओं को गोलबंद करने कभी याद किया जा रहा उम्मीदवार व मतदाताओं के बीच वादों का दौर शुरू आपने जो अपने संकल्प पत्र में लिखा है उस पर खरा उतरने का भरोसा दें। संकल्प पत्र में शिक्षकों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई थी उस पर अमल करना शुरू हो गया है।

संकल्प पत्र सीरियल नंबर 0 4 पर जो जिला स्थानांतरण जिले से जिला स्थानांतरण नीति थी वह मेरे प्रयास से माननीय शिक्षा मंत्री मेरी प्रस्ताव का गहनता पूर्वक अध्ययन करने के बाद जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य कदम है। मैं माननीय मंत्री जी को इसके लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं साथ ही साथ शिक्षकों को पुनः आश्वासन देता हूं कि बाकी बिंदु पर भी आगे सरकार के स्तर पर समाधान अवश्य होगा।

Exit mobile version