रौशन कुमार की रिपोर्ट।
Bihar :- गया कॉलेज गया एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गोद लिए हुए स्लम एरिया पुलिस लाइन में भारत सरकार द्वारा संचालित युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की एक परियोजना के अंतर्गत युवाओं पर सर्वे किया। गया कॉलेज गया के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार ने बतलाया की युवा मंत्रालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों को सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत उन युवाओं का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है जिनकी उम्र 15 से 29 वर्ष की है जो किसी औपचारिक शिक्षा और नियमित रोजगार में नहीं है सात दिन के विशेष कार्यक्रम में प्रथम दिन यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन वरिष्ठ स्वयंसेवक सावन अभिषेक के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। मौके पर नेतृत्व कर रहे सावन अभिषेक ने बताया कि इस तरीके के बेहतरीन कार्यक्रम को करने के लिए एनएसएस प्रेरित करता है यह कार्यक्रम समाज में एक नई पहचान लाती है,इस तरीके के कार्यक्रम के जरिए हम जमीन से जुड़े व्यक्तियों से मिलते हैं और उनके बारे में जानने का मौका मिलता है।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व करके मुझे गौरवान्वित महसूस हो रहा है। मौके पर राष्ट्रपति से सम्मानित विशाल राज के साथ सावन अभिषेक, मोहम्मद इश्तियाक, शिवा श्री नैंसी,सुकन्या कुमारी,अभिजीत सिंह राजपूत ने गोद लिए हुए स्लम एरिया में युवाओं से बात करके उनकी विभिन्न जानकारी एकत्रित की जिसमें शिक्षा, काम, आय, स्कूल या कॉलेज छोड़ने का कारण इत्यादि प्रमुख थे।