रोसडा़:-सूबे बिहार आज अपना 111वां स्थापना दिवस मना रहा है इस अवसर पर रोसडा़ प्रखंड के लगभग सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में बिहार दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी अवसर पर आज उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा में प्रात:07 बजे प्रभातफेरी निकाली गई, जो विद्यालय से निकलकर कलवारा गांव के बागमती वांध होते हूए भोला बाबा स्थान तक पहुंचा |प्रभातफेरी में छात्र-छात्राएं “हमने मन में ठाना है, शिक्षित बिहार बनाना है! पढेगा लिखेगा बढेगा बिहार, जय जय जय बिहार “के गगनभेदी नारे लगा रहे थे | प्रभातफेरी गांव घूमते हूए पुन:विद्यालय पहूंचा जहां मॉर्निंग एसेम्वली में बिहार राज्य प्रार्थना, बिहार राज्य गीत एवं सर्वधर्म प्रार्थना किया गया |तत्पश्चात प्रधानाचार्य नीरजरंजन सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया |एतिहासिक बिहार दिवस पर प्रकाश डालते हुए टीईटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहु नें बताया कि बिहार का इतिहास छ:हजार वर्ष पूराना है दुनिया का पहला गणतंत्र, बौद्ध धर्म, जैन धर्म आदि का प्रसार बिहार से हीं हूआ है लेकिन वर्तमान में 22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर राज्य बना था, तब देश अंग्रेजों के हाथों गुलाम था |बिहार आगे बढा है लेकिन बिहार को अभी और आगे बढाना है इसके लिए बिहार के छात्र युवाओं को संकल्पित होकर बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर होना होगा तभी बिहार दिवस मनाने का असली मायने दिखेगा |
बिहार दिवस पर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया |कार्यक्रम में श्री सिकन्दर राम, प्रीति कुमारी, शोभा कुमारी, सविता कुमारी,अम्बिकेश्वर चौधरी, रंजीत राम, अनसार आलम, अवधेश महतो, विवेक कुमार, संजय कुमार, तेजनारायण यादव, मुकेश कुमार, सुनीता कुमारी, तानिया, नन्दनी, मुरारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे |