Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा बुनियाद केंद्र में एक दिवसीय कैंप का आयोजन,दिव्यांग , वृद्ध जनों के बीच सहायक उपकरण का वितरण

News by :- Amit singh
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा बुनियाद केंद्र पर आज बुधवार के दिन एक दिवसीय कैंप लगाया गया जिसका अध्यक्षता रोसड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने किया । भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना को लेकर एल्मिको कानपुर द्वारा रोसड़ा बुनियाद केंद्र में मोट्राइज, ट्राई साईकील, व्हीलचेयर ,छड़ी,कुशन, सहित कई अन्य उपकरणों दिव्यांग , वृद्ध जनों के बीच वितरण किया गया

बुनियाद केंद्र प्रबंधक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग वृद्धजनों के लिए बहुत सारी सुविधाएं दी जा रही है क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है ताकि लोगों तक यह योजना पहुंच सके और इसका लाभ ले सके निशुल्क सेवा है। लाभुक गोविंद कुमार सहनी ने बताया कि दोनों पैर से विकलांग है

बुनियाद केंद्र रोसड़ा द्वारा मोट्राईज चार्जिंग वाली वाहन मिला है अब जिंदगी की एक नई उड़ान भरेंगे जिसमें यह वाहन मुझे मदद करेगी
इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा से नीरज कुमार , सामाजिक सुरक्षा से विद्या कुमारी ,एलिमको से सुदीप कुमार,टेक स्पीय हेयरिंगा से नरेश कुमार कमाती, सुरक्षा प्रहारी राजकुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version