Site icon Sabki Khabar

बिहार पुलिस दिवस पर थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बिहार के विभिन्न थानों में बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर राज्य मुख्यालय में हो रहे कार्यक्रम का ब्रेव कास्टिंग आदर्श थाना में किया गया। मौके पर गांव के बुद्धिजीवियों, प्रतिनिधियों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने देखा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिला हेल्पलाइन का उद्घाटन किए। वही साथ ही विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। वही पुलिस बल सम्मान पाकर पुलिसवाला बहुत गौरवान्वित हुए। वही पुलिस के मुठभेड़ में शहीद हुए वे शहीद पुलिस के पत्नी को वीरता सम्मान से सम्मानित किया गया। वही बिहार के विभिन्न थानों के द्वारा मोटरसाइकिल जन सहभागिता रैली निकालकर आम जनों को जागरूक किए और गांव गांव जाकर पुलिस के कार्य को प्रकट किए। इसी कड़ी में बेलदौर पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र में बिहार में मद्य निषेध तथा पूर्ण नशाबंदी लागू हो इसके लिए आम जनों को जागरूक किए। वही साथ ही 24 घंटे डायल 112 पर अपराधी घटना, दुर्घटना, आगजनी, मेडिकल इमरजेंसी आदि से संबंधित शिकायत दर्ज कर राजभर में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वही प्रखंड क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधी घटना हो पुलिस को 112 पर डालकर उन्हें आगाह कर सकते हैं। पुलिस आपके बीच आ जाएंगे और आपकी मदद करेंगे।

मौके पर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश, अपर थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार, एसआई जयप्रकाश सिंह, लाल बिहारी यादव, राजीव कुमार, अजय कुमार सिंह, पीएसआई काजल कुमारी, शंभू कुमार, प्रमोद कुमार, मुखिया बबीता सम्राट, सरपंच इंदु शेखर झा, चेयरमैन ममता कुमारी, उप चेयरमैन प्रतिनिधि सूरज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्र समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद थे।

Exit mobile version