राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया:- फर्जी नर्सिंग होम पर पुलिस का डंडा चला तो फर्जी नर्सिंग होम संचालक नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गए। मालूम हो कि बेलदौर मुख्यालय अवस्थित नगर पंचायत 12 निवासी मनोज राम अपने पुतोहू का इलाज कराने के लिए बीते 21,2,23 को आयुष हॉस्पिटल में इलाज के लिए गया था। वहीं उक्त महिला का इलाज गलत तरीके से किए जाने पर परिजनों में आक्रोश हो गया था। उक्त मामले को लेकर मनोज राम ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई राजीव कुमार को दल बल के साथ आयुष हॉस्पिटल जांच करने के लिए रविवार को भेज दिया। जैसे ही उक्त पदाधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचे तो नर्सिंग होम का बोर्ड एवं ऑपरेशन थिएटर ताला लगा हुआ था तो उक्त पदाधिकारी ने मौजूद कर्मी को कहा कि नर्सिंग होम का कागजात लेकर थाना पर आवे। बताते चलें कि बेलदौर बाजार में कुकुरमुत्ते के तरह फर्जी नर्सिंग होम खुला हुआ है। उक्त नर्सिंग होम के द्वारा गरीब गुरबो को दोहन शोषण किया जाता है, कभी कबार फर्जी नर्सिंग होम में मरीज का भी मौत हो जाता है तो हंगामा हो जाती है।
उक्त मामले में स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिर्फ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में आकर काम करते हैं। लेकिन फर्जी नर्सिंग होम क जांच नहीं करते हैं। जिस कारण गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।