Site icon Sabki Khabar

प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्र की प्रति जला शिक्षको नें जताया विरोध |

रोसडा़ :-पिछले महीनें हाईकोर्ट द्वारा अताहूर रहमान बनाम बिहार सरकार के एक फैसला आया था जिसमें प्रशिक्षण की परीक्षा में फेल अभ्यर्थीयों के लिए था । प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री रविप्रकाश जी के द्वारा पत्र निकाला गया है जिसमें सेवाकालीन प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों के लिए नवनियुक्त शब्द का प्रयोग किया गया। जिसके विरोध में टीईटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बिहार के राज्यव्यापि आह्वान पर आज प्रखंड शिक्षापदाधिकारी कार्यालय रोसडा़ के समक्ष टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट रोसडा़ के बैनर तले शिक्षकों ने पत्र की प्रति जलाकर विरोध जताया

@ :- भोजपुरी फिल्म अमर प्रीत रिलीज हो गया है आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देखे।

मौके पर उपस्थित संध के जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहु नें बताया कि विभाग आर टी ई एक्ट के तहत टीईटी परीक्षा लेकर अप्रशिक्षित लाखों शिक्षकों का ऩियोजन किया और सीमित समय के अन्दर उन्हें हीं प्रशिक्षित कर लेना था |विभिन्न मोडों यथा नियमित, ओडीएल और फिर एन आई ओएस जैसी वरी संस्था से प्रशिक्षण 31-03-2019 तक करवाई और सभी शिक्षक ससमय प्रशिक्षित हो गए हैं एन आई ओएस के मामले मैं एन आई ओएस पत्र जारी कर स्पष्ट कह रहा है कि हमारा प्रशिक्षण 31-3-2019 को पूर्ण हो चूका है |
सर्टिफिकेट पर डाली गई तिथि सर्टिफिकेट मुद्रण की तिथि है और सूबे के सभी शिक्षक ट्रेंड का वेतन पा रहे हैं अब माननीय निदेशक द्वारा भ्रामक पत्र या फिर उसका गलत मायने लगाकर शिक्षकों को डराना बिल्कुल गलत है |पत्र जल्द सुधार कर स्पष्ट मामले से संबंधित लोगों को हीं उलझाए विभाग अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा |

कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ,प्रशांत कुमार सिंह, पंकज कुमार, चंदन कुमार सिंह, चंदन शर्मा ,चंदन कुमार महतो ,मो अजमत, ऋषि कुमार, संजीव कुमार महतो ,नजमुल खान, अमित कुमार, सुनील कुमार,महेश्वर महतो,अनवर अली, शम्भु मंडल, श्रद्धारति,विरेन्द्र महतो, जयसंकर प्रसाद ,अमित ठाकुर, दीपक कुमार आदि शामिल थे

Exit mobile version