स्पीड ट्रायल की मांग कर हत्यारों की सजा दिलाने को लेकर पप्पू यादव ने कह दिया बड़ी बात।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया में पप्पू यादव बोले जहां शांति व ज्ञान की संदेश दुनिया को दी जाती वहां अपराध की गढ़ बनt गया है, गया दुधारू गाय हो गया है,थाना को 100 मीटर की दूरी पर गोली की आवाज नही सुनाई दे रही है असम पुलिस टि्वटर से एक्शन में आकर अपराधी को गिरफ्तार करती है.बिहार पुलिस?: स्पीड ट्रायल की मांग कर हत्यारों की सजा दिलाकर दम लूंगा: पप्पू यादव.।जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव आज गया पहुंचे और गया के चर्चित हत्याकांड जदयू नेता सुनील सिंह व प्रॉपर्टी डीलर अरुण पासवान को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसे पीड़ित परिजनों से मिलकर अपराधि को सजा दिलाने की बात कह कर संतावना दिया है।उन्होंने बताया कि बिहार में अपराध रुकने के नाम नही ले रहा है गया अपराध गढ़ बन गया है।

गोली की आवाज दुनिया को सुनाई देती है लेकिन पुलिस को सुनाई नहीं देती है घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर थाना है और पुलिस की भूमिका इसमें अपराधियों के पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. असम पुलिस ट्विटर से अपराधी को पकड़ लेती है एक्शन में आकर और बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। डीएम एसएसपी से बात कर थाना की रवैया पर? हत्यारा को सजा दिलाकर ही दम लूंगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *