Site icon Sabki Khabar

सेवाकालीन प्रशिक्षण में प्रशिक्षित शिक्षकों को नए सिरे से प्रशिक्षित बताने पर टीईटी शिक्षकों में रोष।

समस्तीपुर:-टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) की बैठक स्थानीय पटेल मैदान,समस्तीपुर में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन जिला उपाध्यक्ष बिरदेलाल यादव ने किया। वक्ताओं ने सीडब्ल्यूजे सी(CWJC) संख्या: 16214/2019 अताउर रहमान एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में पारित न्यायादेश का गलत विश्लेषण करते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा नव प्रशिक्षित शिक्षकों को नवनियुक्त कहे जाने पर क्षोभ व्यक्त किया एवं सरकार का शिक्षकों के प्रति गलत नियत बताया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साहु ने बताया कि बिहार सरकार ने सेवाकालीन प्रशिक्षण जो सरकार द्वारा दिलाया गया है एनआईओएस से प्रशिक्षण का आदेश भी सरकार का था और रिजल्ट भी बिहार सरकार के कारण ही विलंब हुआ।एनआईओएस फरवरी माह में ही परीक्षा की तिथि निर्धारित की थी लेकिन बिहार बोर्ड की परीक्षा के कारण परीक्षा विलंब से हुआ।

इस पर सरकार के पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ.रंजीत कुमार सिंह ने भी पत्र निकाल शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन दिया है और अब किसी अन्य केस में एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों को गलत रूप देना काफी दुखद है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पत्र को अविलंब सुधार करें अन्यथा संघ लगातार सड़क से न्यायालय तक आंदोलन चलाएगी। वहीं एनआईओएस द्वारा बार-बार पत्र निकाले जाने कि मार्कशीट पर दिया गया डेट प्रिंटिंग है।अलग से प्रशिक्षण पूर्ण करने की तिथि 31 मार्च 2019 करवाने हेतु 23 फरवरी 2023 को संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आंदोलन में समस्तीपुर से सैकड़ों शिक्षक भाग लेंगे।

बैठक में जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा,निरज रंजन,सोनू कुमार,
सुबोधकांत यादव,गगन कुमार,विकास कुमार गुप्ता,मो. अजमत,विजय शास्त्री,रामानुज पंकज,गजेंद्र प्रसाद आर्य
पंकज कुमार यादव,मिथुन कुमार राय,मो. मुबारक हुसैन,कुमार रवि शंकर,चंदन कुमार,विजय कुमार विमल,सफदर हबीब,मो.कमरे आलम,मो.शब्बीर आलम,मो. कुतुबुद्दीन,संजीव कुमार,कुंदन कुमार,अविनाश कुमार मंडल,मो. अरशद,रमेश कुमार,नीरज रंजन,मिथिलेश कुमार गुप्ता,सरफराज आलम,कृष्ण नंदन,अनिल कुमार,संतोष कुमार,राकेश कुमार,अतुल कुमार,शशि शेखर प्रसाद,राजीव रंजन,प्रमोद कुमार,चंद्र नारायण,अरविंद कुमार राय,मो.मुनाजिर हुसैन,मो.अमजद हुसैन,विकास विशाल,मधु कुमारी,प्रिया कुमारी,निकिता कुमारी,नीतू कुमारी, अरमान अंसारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Exit mobile version