Site icon Sabki Khabar

किंग कोचिंग संस्थान में विदाई सम्मान समारोह

राजकमल कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया:- प्रखंड मुख्यालय अवस्थित सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय के समीप किंग कोचिंग संस्थान में विदाई सम्मान समारोह एवं वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट दिया गया। वहीं छात्र-छात्राओं में खुशी की माहौल बनी हुई थी। बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता किंग कोचिंग के डायरेक्टर गौरव कुमार फंटूश के अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर ज्ञान भारती विद्या निकेतन के डायरेक्टर ऋषभ कुमार, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष शर्मा, जीनीयस मैथमेटिक्स सेंटर के संचालक राजेश कुमार, महर्षि मेंही अध्ययन केंद्र के संचालक शंकर सहनी, प्रोफेसर मनोज कुमार, शिक्षक सुनील कुमार, प्रीतम कुमार, बीके शर्मा समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

वही दर्जनों वक्ताओं ने कहा कि जो बच्चे मेहनत करेंगे वह आगे चलकर लक्ष्य प्राप्त करेंगे, उक्त बात वक्ताओं ने कहा। इस संबंध में उक्त कोचिंग के डायरेक्टर गौरव कुमार फंटूश ने कहा कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित किस प्रकार परीक्षा देना है, किस प्रकार कॉपी लिखनी है और जो बच्चे से दसवीं में जाएंगे अच्छे ढंग से मेहनत करने की तरीके बताएं, साथ ही साथ सभी बच्चे के अच्छे रिजल्ट की कामना करते हुए एक आदर्श विद्यार्थी का गुण माता-पिता का सम्मान करना, बड़ों का सम्मान करना, छोटो से प्यार एवं एक आदर्श विद्यार्थी बनकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्ग बताएं। वही दसवीं क्लास के छात्र शिवम कुमार एवं विक्की कुमार अपने कोचिंग संस्थान में 453 अंक के साथ प्रथम स्थान लाए।

वही ज्योतिष कुमार 446 अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं अमन कुमार राय 430 अंक के साथ तीसरे स्थान पए। जिसे गुरुजनों के द्वारा सम्मान किया गया। इस तरह से दसवीं क्लास के छात्र छात्राएं कुल 120 में 90 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

Exit mobile version