Site icon Sabki Khabar

सहरसा बख्तियारपुर के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल मैच, बख्तियारपुर के टीम 26 रनो से विजय होकर पहुंचे फाइनल में।

राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट
खगड़िया नेताजी स्पोर्ट क्रिकेट क्लब के सौजन्य से पहला सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने 26 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बना लिया। बताते चलें कि एंपायर के द्वारा टॉस की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर ऑल विकेट गंवाकर 181 रन बनाकर सिमट गया। वही सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम सहरसा को 182 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जिसमें सहरसा की टीम ने अपने निर्धारित ओवर खेलकर 156 रन बनाकर सिमट गया। ईस प्रकार सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने 26 रनों से मैच को झोली में लेकर फाइनल में जगह बना लिया। बताते चलें कि आयोजक मंडली के द्वारा सिमरी बख्तियारपुर की टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

बताते चलें कि खेल ग्राउंड पर खिलारी का खेल देखकर दर्शकों में काफी उमंग देखी गई। मालूम हो कि एंपायर राजेश कुमार एवं नीरज कुमार के द्वारा अंपायरिंग की जा रही थी। वही उद्घोषक किंग कोचिंग सेंटर के सहायक शिक्षक सुनील कुमार एवं मोहम्मद इरफान आलम उर्फ राजा के द्वारा की जा रही थी। दर्शकों के द्वारा कॉमेंट्री को सुनते हुए कॉमेंटेटर को धन्यवाद के पात्र कहे।

Exit mobile version