Site icon Sabki Khabar

लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किया गया डस्टबिन वितरण।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया:- लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दिघोन पंचायत अंतर्गत मानव बलों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया। बताते चलें कि लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत उक्त पंचायत में 30 मानव ऑल को बहाल किया गया है। मालूम है कि उक्त पंचायत के हर वाडो में दो दो मानव वालों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उनके द्वारा हर वार्डों में साफ सफाई किया जाएगा। वही साफ सफाई होने के बाद पंचायत स्वच्छ होंगे। उक्त मामले को लेकर शुक्रवार को पंचायत सेवक कामता प्रसाद के द्वारा डस्टबिन का वितरण किया गया। वही पंचायत सेवक कामता प्रसाद ने बताया कि दिघोन पंचायत के हर वार्डों में दो दो मानव वालों का बहाल किया गया है। उक्त मानव बल के द्वारा पंचायत में साफ सफाई की जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि जिस जिस वार्ड में मानव वालों को बहाल किया गया है। उनके द्वारा हर वार्ड में कचरा को उठाकर करीब 1 किलोमीटर दूर गड्ढे में देकर झाप दिया जाएगा।

कारण यह है कि कचरा सर जाने के बदबू देने लगता है तो विभिन्न विभिन्न बीमारियों का उत्पन्न हो सकता है। जिस कारण गड्ढे खोदकर कचरे को झाप दिया जाता है।

Exit mobile version