समस्तीपुर :- विगत दिनों असमाजिक तत्वों द्वारा दो अलग -2 मोबाइल नम्बरो से बिहार सरकार के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री को फोन करके गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ आज सोमवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया l नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने किया l प्रतिरोध मार्च कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर से निकल कर समाहरणालय होते हुए मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्मारक परिसर पहुंच कर “प्रतिरोध सभा ” में तब्दील हो गया l प्रतिरोध मार्च में हजारो कार्यकर्ता “आलोक मेहता संघर्ष करो , हम तुम्हारें साथ है “, सौ में नब्बे हम है , नब्बे भाग हमारा है , नब्बे शोषितो पर दस सामंतो का शासन नहीं चलेगा -नहीं चलेगा “, “आलोक मेहता मत घबराना , तेरे पीछे सारा जमाना”, बिहार का बेटा बोल रहा है , दिल्ली का मोदी सरकार डोल रहा है”, आदि गगनभेदी नारों के साथ हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे थे l अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने की l वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण समाप्त करने की देश में साजिश चल रही है। देश की सरकार को दो उद्योगपति अडानी तथा अंबानी चला रहे हैं। रेल, हवाई अड्डे, बन्दरगाह सब कुछ इन उद्योगपतियों के हाथों में चला गया है और उसके कारण छोटे कारोबारियों का काम ठप हो गया है। रेलवे से लेकर सारी कंपनियां अडानी और अंबानी के कब्जे में है और वे ही देश की सरकार चला रहे हैं। छोटा व्यापारी तथा छोटा कारोबारी और किसान परेशान है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नही है। आज देश में घृणा का, नफरत का, हिंसा का माहौल है। लोकतंत्र खतरे में है, देश खतरे में है और संविधान खतरे में है। वक्ताओं ने कहा कि नफरत की राजनीति करने वाली भाजपा , आर.एस.एस, मनुवादी, सामंतवादी व नफरतवादी ताकतों के खिलाफ राजद का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा l
मौके पर पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, राजद प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , मोo नगर प्रमुख सह राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय, राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, भाकपा के जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना , भाकपा माले के जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार , माकपा के जिला मंत्री रामाश्रय महतो , राजद जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, वरीय नेता रामवरण महतो , कांग्रेस नेता बच्चा बाबू गिरी , परमानन्द मिश्रा, जद यू नेता प्रोफेसर तकी अख्तर , मोo अनस रिजवान, राजद के प्रांतीय नेता सदानंद झा , पी.पी.शर्मा , श्याम किशोर कुशवाहा , हरिश्चंद्र राय, रामविनोद पासवान , सुंदेश्वर राय, राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, हेमलता कुमारी , सरिता कुमारी , अर्चना अंजू , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान , जिला महासचिव ललन यादव , नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , भिखारी लाल सिंह , मिथिला डेयरी के अध्यक्ष उमेश राय, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शत्रुध्न यादव , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo नसीम अब्दुल्लाह , युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव , राजद दलित सेल के प्रदेश महासचिव प्रमोद राम, दलित सेल के प्रदेश सचिव राजेन्द्र राम, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , प्रखंड प्रमुख सुरेश राय, प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार , राजद जिला सचिव राकेश यादव , राजद नेता मन्नू पासवान , शंकर यादव , जितेन्द्र कुमार यादव , विजय कुशवाहा , नगर परिषद के पूर्व सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , नगर पंचायत के पूर्व उप सभापति चन्दन प्रसाद , जिला पार्षद ममता कुमारी , पूर्व जिला पार्षद शम्भू भूषण यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, संतोष कुमार यादव , मोo जाबिर, प्रमोद कुमार राय, मोo याहया उर्फ बरसाती, गरीब मांझी , जगदीश राय, जामुन राय, रोशन यादव , पूनम देवी , मोo नुरूजोहा कमाल आफो, डाo सूरज कुमार दास, रंजीत प्रसाद राही, अजय राय, अभिराम यादव , जयशंकर राय, अजित यादव , चमन कुमार , प्रभात कुमार , अजित यादव , रौशन कुमार , मुकेश यादव , महेश राय, मोo राजा, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राय, सुरेन्द्र महतो , लालबाबू गांधी, नरेश सहनी, उमा यादव , भिखारी राय, सुबोध राय, मोo जकी अहमद आरजू , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , राकेश कुशवाहा , अरुण कुमार सिंह , चंद्रदीप राय, विपीन कुमार , कविता कुमारी , प्रभात यादवेन्दु , अशोक कुमार सिंह , विमल पासवान , पंकज पोद्दार , राजेन्द्र प्रसाद आर्य , सुरेन्द्र महतो , बबलू कुमार , अजय कुमार , लालबाबू पासवान , अरुण चौधरी , रंजीत कुमार रम्भू , संदीप सरकार, संजीत पासवान , प्रिंस कुणाल , दिलीप आर्य , रामकरण राय, राम उदेश राय, मोo शमीम, चन्द्रकेत सिंह , शम्भू राय, अनिल राय, संदीप कुमार , रामउदगार राय, भगवान राय, अनिल राय, सरोज पासवान , सुरेन्द्र राय,भोला राय, अर्जुन राय, अशोक राय, मोo अब्दुल कलाम, अर्जुन राय सहित हजारों की संख्या में राजद सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे l
Leave a Reply