Site icon Sabki Khabar

बड़े मस्ती भरे दिन थे हमारे यार बरसों तक, कवि पंकज कुमार पांडेय

न्यूज :- क्रेडिट पंकज कुमार पांडेय
समस्तीपुर :-मिली थी आँख दोनों की बढ़ा था प्यार बरसों तक,बड़े मस्ती भरे दिन थे हमारे यार बरसों तक’,गजल जब पंकज कुमार पाण्डेय ने सस्वर सुनाना शुरू किया तो समूचा पंडाल तालियों से गूँज उठा।हर ओर से वाह!वाह के स्वर सुनाई दे रहा था.यह खास मौका था श्रीराम जानकी सरस्वती पूजा समिति पंजियार टोली में आयोजित भव्य कवि सम्मेलन का. सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में स्थानीय दर्जनभर से अधिक कवियों ने अपनी रचनाओं द्वारा दर्शक श्रोताओं का मन मोह लिया.शनिवार की संध्या आयोजित इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता ख्यातिनाम ग़ज़लकार अवधेश्वर प्रसाद सिंह ने किया वहीं मंच संचालन का दायित्व कवि रामस्वरूप सहनी रोसड़ाई ने संभाला.कवि सम्मेलन की शुरुआत मोहन दीवाना के स्वरचित सरस्वती वंदना से हुई.इसके बाद कवि मनोज कुमार झा शशि ने अपनी प्रस्तुति दी.वही अपनी शेरो-शायरी से गुमनाम गौतम ने खासकर युवाओं का दिल जीत लिया.कवि सुरेश कुमार यादव सुनील ने अपनी हास्य-रचना सुनाकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया.चर्चित पत्रकार और कवि शंकर सिंह सुमन ने अपनी रचना से रोसड़ा शहर के समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक,भौगोलिक क्षेत्र के साथ ही यहां की विशेषताओं का वर्णन किया।

अनिरुद्ध झा दिवाकर ने वसंत पर अपनी रचना सुनाई.अन्य उपस्थित कवि रामस्वरूप सहनी रोसड़ाई, त्रिलोकनाथ ठाकुर आदि की प्रस्तुति भी सराहनीय रही.मौके पर प्रफुल्ल चन्द ठाकुर,नवीन ठाकुर,बबलू ठाकुर,लक्ष्मी महतो आदि के साथ ही आयोजन समिति के सदस्य आयुष कुमार,हर्ष ठाकुर लक्की,ठाकुर राजवीर,हर्ष मिश्रा,हरिओम मिश्रा, हर्ष कुमार,सुमित ठाकुर,एकलव्य कुमार,आदित्य पाण्डेय, स्वस्तिक मंडल,ईशु कुमार,सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version