दो दिवसीय मेला में कुश्ती का किया गया आयोजन, कुश्ती देखने के लिए लाखों लोगों का लगा भीड़।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा आदर्श इंटर विद्यालय के परिसर में पीरनगरा ग्रामीणों के द्वारा सरस्वती मेला का आयोजन किया गया। इस मेला का उद्घाटन स्थानीय पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने फीता काटकर किया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य निभा देवी, पूर्व प्रमुख रंजू देवी, सरपंच गजेंद्र राम, कौशल यादव, शिक्षक इंद्रदेव पासवान, शिक्षक नेता बृजेश कुमार, अशोक यादव, टुनटुन यादव, उमेश यादव, युवा समाजसेवी संगम कुमार, केवल पहलवान समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया मंजू देवी ने बताई की मेला मिलन जुलन का केंद्र होता है, मेले से आपसी भाईचारे और सौहार्द का वातावरण होता है। वही मेला में विभिन्न प्रकार के सामानों की दुकानें सजी हुई थी, बच्चे बूढ़े एवं नौजवान में उमंग व उल्लास दिख रहे थे। वही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी। बताते चलें कि उक्त मेला में दो दिवसीय दंगल में का कार्यक्रम रखा गया। जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव के द्वारा दंगल का शुभारंभ किया गया। मौके पर सैकड़ों दर्शक मौजूद थे। इस दंगल में साकिर पहलवान मेरठ बनाम अली पहलवान पंजाब के बीच कुश्ती कराया गया। जिसमें साकिर पहलवान ने अली पहलवान को पटकनी दे दिया। इसी प्रकार नेपाल के देवा थापा पहलवान ने मध्य प्रदेश के पहलवान काला चीता को पटकनी दी। वही महिला पहलवान कानपुर खुशी ने गोरखपुर के महिला पहलवान सरिता को पटकनी दी है एवं मध्य प्रदेश के मिराज ने हरियाणा के पहलवान केवल को पटकनी दी

वही खगरिया के पहलवान राजदीप ने मध्य प्रदेश के पहलवान बाकू पहलवान को पटकनी दी है। इस प्रकार दर्जनों पहलवानों के बीच कुश्ती कराया गया। वही दंगल बड़ी ही रोमांचक था, उक्त दंगल को देखने के लिए दूरदराज से सैकड़ों दर्शक आनंद उठा रहे थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *