Site icon Sabki Khabar

जनता दरबार में भी लोगों की समस्या का नहीं हो पाता है निपटारा।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :- जनता दरबार में आवेदन देने के बाद भी न्याय नहीं मिल पाता है तो दुखिया अपने न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाते हैं। इसी कड़ी में बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली गांव निवासी मोहम्मद इरफान उद्दीन ने अंचला अधिकारी से लेकर थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया है। सूचक ने बताया है कि मेरे पूर्वज के जमीन को मेरे ही गांव के मोहम्मद सौदेल, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद तेस्वीर मेरे निजी जमीन को बाय जबरन जोत कर लिया है मना करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा जान मारने की धमकी दे रहा है। सूचक ने कहा कि यदि मेरे जमीन में तुम्हारा जमीन है तो अमीन से जमीन मापी करवाकर निकाल लो।

लेकिन उक्त व्यक्ति लोगों का कहना है कि इस जगह जमीन तुम्हारा नहीं है। उक्त व्यक्ति दबंग परिवर्ती के हैं। जिस कारण सूचक के परिवार डरे सहमे हुए हैं। सूचक अपने न्याय के लिए थाना एवं अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन न्याय नहीं मिल पाया है।

Exit mobile version