Site icon Sabki Khabar

सीयूएसबी में 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण पूर्ववर्ती छात्रों के लिए अभिनंदन कार्यक्रम

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया :- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के इंटर्नशिप एंड प्लेसमेंट सेल ने मं31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा, 2020 उत्तीर्ण करने वाले विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया गया है | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित करने के लिए माननीय कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह की अध्यक्षता में विवेकानंद व्याख्यान परिसर के सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफल हुए पूर्ववर्ती छात्रों में राज पाराशर, उमाकांत कुमार, निशांत रंजन, सदफ मुस्तफा, ह्रींगकेश, कुमारी अनन्या, आदित्य आनंद, अतुल, सौरभ कुमार, अभिनव राज और नवनीत कुमार ने कार्यक्रम में भाग लिया गया है ।इस कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात कुलपति प्रो के. एन. सिंह पूर्ववर्ती छात्रों से रूबरू हुए और उनके भविष्य के लिए दिल से शुभकामनाएं दीं है | उन्होंने उपस्थित पूर्ववर्ती छात्रों को उत्कृष्टता अवार्ड और प्रमाण पत्र देकर बधाई दी। अपने अध्यक्षीय भाषण में कुलपति ने कहा कि यह सीयूएसबी के लिए बड़ी उपलब्धि है कि विश्वविद्यालय के 20 पूर्व छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है ।प्रो, उमेश कुमार सिंह, प्रॉक्टर, सीयूएसबी ने पूर्ववर्ती छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय का ध्वजवाहक बताया।इंटर्नशिप एंड प्लेसमेंट सेल की फैकल्टी कोऑर्डिनेटर पूनम कुमारी ने कार्यक्रम में पूर्व छात्रों और अतिथियों का स्वागत किया गया है। स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के प्रमुख व डीन प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने छात्रों और संस्था के संयुक्त प्रयास पर जोर दिया | छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार मिश्रा ने कानून की सर्वोच्चता के महत्व और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में न्यायिक अधिकारियों की भूमिका पर जोर दिया गया है। वहीँ बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफल हुए पूर्ववर्ती छात्रों ने स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के वर्तमान छात्रों के साथ बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापकगण क्रमशः डॉ. अशोक कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार दास, सुरेंद्र, डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह, मणि प्रताप, डॉ. कुमारी नीतू, डॉ. अनंत नारायण, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. नेहा शुक्ला, डॉ. चंदना सूबा और डॉ. अनुजा मिश्रा ने पूर्ववर्ती छात्रों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई है।

अंत में डॉ. अनुराग अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।साक्षी सहाय और किशन कुमार, छात्र संयोजक और निखिल मिश्रा, सचिव इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सेल के साथ-साथ उनके सेल के सदस्य, आशीष, वरुण, मुदित, अविनाश, सत्यम, प्रसेनजीत, अनीश, स्वास्तिक, विशाल, आशी, सौरभ, सायमा, प्रसून, आनंद, प्रखर, स्मिता, प्रीति और अभिषेक ने इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है।

Exit mobile version