Site icon Sabki Khabar

रंगदारी व लूटपाट को लेकर थाना में दिया आवेदन, मामले की जांच कर रही है पुलिस

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर थाना क्षेत्र के माली गांव में एक व्यक्ति को रास्ते को घेरकर रंगदारी मांगते हुए नगद रुपया छीन कर जान से मार देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। आवेदित आवेदन में वर्णित है कि माली पंचायत के वार्ड 8 निवासी अवधेश पंजियार के 25 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार बीते 8 जनवरी 2023 को शाम करीब 7 बजे अपने घर माली गांव से ससुराल कैंजरी जा रहे थे इसी दौरान कैंजरी गांव के विनोद यादव के 25 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार उर्फ विक्रम एवं महेश्वर यादव के 23 वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार यादव एवं तीन अज्ञात व्यक्ति के साथ दो मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 19 एन 8507 एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल से अकेला पाकर बोहरबा एवं कैंजरी के बीच पड़ने वाले पीपल के पेड़ के समीप घेरकर मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए दस हजार रुपए दोनों नामित व्यक्ति के द्वारा छीन लिया और एक लाख रुपए की रंगदारी की मांग किया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दैनिक के साथ-साथ उन्होंने कहा इसी प्रकार का केस करेगा तो तुमको एवं तुम्हारे परिजनों को जहां देखेंगे वहां जान से मार देंगे जिस कारण उपदेश के डरे सहमे हुए हैं उक्त पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उक्त नामित व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति है जो अपराधियों के साथ सांठगांठ रखते हैं। हमें डर है कि उक्त नामित व्यक्ति कभी भी मेरे परिवार और मेरे सात अप्रिय घटना कर एवं करवा सकता है।

इस संबंध में बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया है कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया है आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले की छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगीः

Exit mobile version