Site icon Sabki Khabar

अलाव के नाम पर लूट खसौट।

राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :- अलाव के नाम पर पैसे लूट हो रही है। मालूम हो कि पछुआ हवा बहने के कारण बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में काफी ठंड बढ़ गई है। ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर सार्वजनिक स्थालो पर अलाव लगाने का निर्देश दिया। वहीं स्थानीय सीओ के द्वारा अलाव के नाम पर खानापूर्ति कार्य कर रहे हैं। बताते चलें कि कर्मियों के द्वारा चौक चौराहे पर सुखा जलावन नहीं दिया जाता है। जिस कारण बूढ़े बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि बीते सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के प्रांगण में पीएचसी के कर्मी के समीप अंचल कर्मियों के द्वारा जलावन दिया गया जो जलावन 5 के जी तक नहीं होगा। लेकिन जिस कर्मी के द्वारा हर चौक चौराहे पर जलावन दी जाती है 15 किलो बोलकर हर चौक चौराहे पर जलावन मिल रहा है। लेकिन जलावन के नाम पर भी पैसे की बंदरबांट हो रहा है। बताते चलें कि करीब 2 घंटे के बाद मशक्कत करने पर अलाव लगता है, तब तक बूढ़े बुजुर्ग ठंड से ठिठुर जाते हैं।

जबकि स्थानीय अंचलाधिकारी के द्वारा कहा जाता है कि हर चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था हो रही है। इस संबंध में सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि हम अपने अधीनस्थ कर्मी के द्वारा हर चौक चौराहे पर अलाव लगाया जा रहा है। जिससे बूढ़े बुजुर्गों को ठंड से बचाव हो सके।

Exit mobile version