रौशन क़ुमार की रिपोर्ट।
जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 332 समितियों द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है जिसमें 330 समितियाँ धान अधिप्राप्ति के लिए क्रियाशील है। जिला में अभी तक कुल 9024 किसानों से 58537.8 मे०टन (लक्ष्य का 35 प्रतिशत) धान की खरीद की गई है जिसमें 7929 किसानों का भुगतान किया जा चुका है एवं शेष 1095 किसानों का भुगतान प्रक्रियाधीन है। जिला में कुल 45884 किसानों द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाईन निबंधन कराया गया है जिसमें 16414 रैयत किसान एवं 29470 गैर रैयत किसान शामिल है। जिला पदाधिकारी, गया द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति में तेजी लाने एवं शत प्रतिशत किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करने का सख्त निर्देश दिया गया। किसानों के भुगतान के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिस स्तर पर भुगतान लंबित है वे अपने स्तर से भुगतान की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य निगम, गया को निदेश दिया गया कि सी०एम०आर की आपूर्ति में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों से हर हाल में धान लिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास करें कि किसानों को किसी भी प्रकार की धान देने में कोई समस्या ना सके।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, गया, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत पैक्स प्रतिनिधि एवं राइस मिलर उपस्थित रहे।