मोहनपुर के शिक्षक नंद कुमार को रोसड़ा में दी गई श्रद्धांजलि ।

अमीत सिंह की रिपोर्ट

रोसडा़ :-मंगलवार की देर शाम जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत साहआलमपुर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक डूमरी दक्षिणि निवासी श्री नंद कुमार राय की मौत ठंड की चपेट में आने से हो गई है, जो विद्यालय कार्य से जिलाशिक्षापदाधिकारी कार्यालय समस्तीपुर मोटरसाइकिल से गए थे, वापसी के दौरान बिंदगामा चौर के निकट अचानक उल्टी होने लगा, राहगीरों ने उनके मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दी, परिजनों नें उन्हें मोहिउद्दीन नगर पीएचसी ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया |
आज उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा रोसरा में दो मिनट मौन रखकर शिक्षकों नें उन्हें श्रद्धांजलि दी |श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए टीईटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बताया कि जिले में रिकॉर्ड ठंड जारी है लगातार तापमान में गिरावट आ रही है, बच्चों के लिए विद्यालय बंद घोषित है ये अच्छी बात है मगर जिले में कार्यरत शिक्षकों को हरदिन ससमय विद्यालय बूलाया जा रहा है जो मौसम के हिसाब से शिक्षकों के स्वास्थ्य पर इसका असर होना लाज़मी है | जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि साथी नंदकुमार राय हमारे बीच नहीं हैं, इसी बीच शिक्षकों को जाति आधारित जनगणना आदि गैरशैक्षणिक कार्यों में लगाया जा रहा है, जिसके लिए शिक्षकों को कम से कम बीमा, विभाग द्वारा करवाया जाय |

शोकसभा में प्रधानाध्यापक श्री सिकन्दर राम, अवधेश महतो, बिरजू कुमार, विवेक कुमार, मो. अनसार, हरेराम सिंह, सुबोध रजक, अशोक सिन्हा,अम्बिकेश्वर चौधरी, संजय कुमार, तेजनारायण यादव,शोभा कुमारी, सुनीता कुमारी, शबिता कुमारी, प्रीति कुमारी, रंजीत राम, राजीव कुमार आदि मौजूद थे |

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *