Site icon Sabki Khabar

सीपीआई ने मनाया अपना 97 वां स्थापना दिवस।

रोसड़ा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 97 वां स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है आज ही के दिन साल 1925 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी इसी आलोक में आज रोसरा में भी पार्टी का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया अध्यक्षता कामरेड रामप्रकाश महतो ने किया संबोधित करते हुए वयोवृद्ध नेता सुरेंद्र कुमार सिंह लालन तथा राम राम नरेश सिंह ने पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास पर पार्टी द्वारा देश तथा समाज हित में किए गए कार्यों का विस्तृत रूप से प्रकाश डाला |कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी निरंतर सर्वहारा वर्ग की लड़ाई लड़ती आ रही है बैंक का राष्ट्रीयकरण हो या भूहथबंदी या फिर खाद्य सुरक्षा अधिनियम वामपंथियों ने लगातार संघर्ष कर लागू करवाया है | आज फिर से देश में पूंजीवादी फिरका परस्ती सत्ता देश के सभी उत्पादन के साधन को निजी करण कर फिर से आर्थिक गुलामी की तरफ धकेल रही है हमें इसके खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा । आज विकास ,शिक्षा किसान मजदूर की बातें नहीं हो रही है और सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति कर लोग सत्ता में आ रहे हैं आज फिर से हमें संकल्पित होने की जरूरत है कि इन फिरकापरस्ती पूंजीवादीयो से सत्ता वापस लें और सर्वहारा वर्ग की सत्ता को स्थापित करें |कार्यक्रम मैं पार्टी से विजयी जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया जिनमें रोसडा़ नगर परिषद वार्ड पार्षद कॉमरेड लक्ष्मण पासवान ,भरवारी पंचायत के सरपंच कॉमरेड राम उदगार दास, भिरहा पूरब पंचायत के सरपंच भगवान प्रसाद उर्फ मुरारी यादव को पाग चादर एवं माला से सम्मानित किया गया

कार्यक्रम को अंचल मंत्री कॉ० अनिल महतो, सईद अंसारी ,रामचंद्र यादव ,रामकुमार चौधरी ,अशोक साह, राकेश सिंह, रामबाबू यादव,गौरव शर्मा आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में मुन्नी देवी ,टुनटुन पासवान सुधीर मिश्र ,साहेब शर्मा ,अमरनाथ भारती ,देवनदास ,कैलाश भगत रामबदन ठाकुर ,सदानंद झा, घनश्याम राउत , सुरेश पासवान, सरोजिनी देवी, धर्मेंद्र महतो, मोहम्मद निसार ,मोहम्मद जुबेर, रुमल यादव ,सुमित्रा देवी आदि शामिल थे|

Exit mobile version