राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया:-50 लाख रुपए की लागत से जिले में पहला प्रखंड बेलदौर है जहां बायोगैस प्लांट का निर्माण होगा। वही बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के रामनगर गांव के वार्ड 12 मैं करीब 60 हजार स्क्वायर फुट में बायोगैस प्लांट का निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष, डीडीसी संतोष कुमार के संयुक्त हाथों से किया गया। वही जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में पहला बायोगैस का भूमि पूजन का विधिवत शिलान्यास हुआ। वही रामनगर गांव के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों में काफी खुशी की लहर देखी गई। मालूम हो कि शिलान्यास होने के बाद सभा संबोधित किया गया। जिसका अध्यक्षता उक्त पंचायत के मुखिया अनिल सिंह ने किया, वहीं मंच संचालन के कार्य राकेश कुमार कर रहे थे। मौके पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधायक डीएम डीडीसी वीडियो सीओ समेत जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। मालूम हो बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के रामनगर गांव में बायोगैस योजना है जो जिले में पहला योजना लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के गोवर्धन योजना के तहत जैविक कचरे से बायोगैस परियोजना से बनाया जाएगा । इस योजना से प्रत्येक पंचायत के 4 वार्ड में स्ट्रीट लाइट बायोगैस से रोशनी किया जाएगा ।
जैविक कचरे से बने बायोगैस उत्पादन हुए गैस को 25 घर तक पहुंचाया जाएगा । ग्रामीण क्षेत्र मे पशुओं से प्राप्त गोवर प्लांट तक पहुंचाने वाले व्यक्तियों को रुपया भी दिया जाएगा।
Leave a Reply