भारी मात्रा में हथियार व गोली के साथ तीन कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधी समेत दो शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि बीते बुधवार को एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त छापामारी के दौरान बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादी बहियार से अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। उक्त मुठभेड़ में एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में हथियार एवं गोली पुलिस ने बरामद किया। जिसमें चोढली गांव निवासी मोहम्मद इबरार उर्फ इबो मियां के साथ दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया। मालूम हो कि मोहम्मद इबरार उर्फ इबो मियां के ऊपर बेलदौर थाना से लेकर आलमनगर थाना, गोगरी थाना एवं पसराहा थाना के हत्या आरोपी अभियुक्त बताए जा रहे हैं। उक्त आरोपी वर्षों से फरार चल रहे थे। वही बेलदौर थाना कांड संख्या 43/ 04 ,144/11, 80/ 2003, 53/ 2006, 47 / 2006,85 / 2005 एवं 327 / 2020 के मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं। उक्त आरोपी के द्वारा दर्जनों महिलाएं को सिंदूर धुलवा दिया। बताते चलें कि चोढली पंचायत के पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद कोसर को पंचायत के दौरान उक्त अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया था। जबकि उक्त अपराधी सुशासन बाबू के सरकार बनने के बाद 2007 में बेलदौर थाना क्षेत्र के इबरार मियां उर्फ इबो अपने सहयोगियों के साथ चौथम थाना में आत्मसमर्पण किया था, कुछ दिन उक्त अपराधी अपना जीवन गुजर-बसर कि लेकिन 2020 में चोढली पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद कौसर को पंचायत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया, तब से उक्त अपराधी फरार चलने लगे, कई बार स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा गिरफ्तारी करने के लिए छापामारी किए। लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। वही उनके सहयोगी जिया लाल शर्मा एवं लवण शर्मा को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही स्थानीय दो शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी समेत 5 आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जिसमें दो शराबी शामिल है। आगे उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी के ऊपर गोगरी थाना, पसराहा थाना एवं आलमनगर थाना में भी हत्या मामले में मामला दर्ज हुआ है। उक्त अपराधियों के ऊपर दर्जनों हत्या लूट डकैती का मामला दर्ज है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *