धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया:- एमयू के इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट-2022 (महिला वर्ग) में जीबीएम कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी-सह-मीडिया प्रभारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि कॉलेज से रागिनी कुमारी, राधा कुमारी, रूपाली सोलंकी, शिल्पी कुमारी, काजल कुमारी, रानी कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी एवं तान्या रैना, कुल आठ छात्राएँ, खेलकूद प्रभारी डॉ. पूजा राय तथा शिक्षकेतर कर्मी रौशन कुमार के संरक्षण में राम लखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद की मेजबानी में आयोजित इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभागिता हेतु गयी थीं। सभी छात्राओं का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा, जिन्हें तृतीय स्थान पर चयनित होने के लिए मेडेल्स, सर्टिफिकेट्स एवं ट्राफी प्रदान करके सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि कॉलेज की छात्राओं ने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया। यही सबसे महत्वपूर्ण बात है।
आने वाले समय में इनका प्रदर्शन बेहतर होगा। पीआरओ डॉ. रश्मि ने बतलाया कि आगामी 6 दिसंबर को सत्येन्द्र नारायण सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में आयोजित होने वाली अन्तर-महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता-2022 (महिला वर्ग) में भी जीबीएम कॉलेज की छात्राओं की सक्रिय प्रतिभागिता रहेगी।