Site icon Sabki Khabar

असामाजिक तत्वों ने छात्रा को गलत नियत से दिखाया देसी कट्टा, पंचायत के मुखिया समेत अभिभावक शिक्षक व छात्र की बैठक।

राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट
खगड़िया :-छात्रा को असामाजिक तत्वों ने देसी कट्टा दिखाया तो आक्रोशित छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक को किए। उक्त मामले को लेकर स्थानीय मुखिया कुमारी बेबी रानी एवं छात्र अभिभावकों की बैठक रखी गई। उक्त बैठक में छात्र अभिभावक समेत शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। मालूम हो कि बीते सोमवार को आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर मैं असामाजिक तत्वों के द्वारा वर्ग 8 वीं के छात्रों को शौच करने के दौरान गलत मनसुबे के कारण देसी कट्टा दिखाया। जिस कारण छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। वही मंगलवार को छात्र अभिभावक समेत जनप्रतिनिधियों की बैठक रखी गई। उक्त बैठक में छात्र अभिभावक का कहना हुआ कि जो छात्र बाहर से विद्यालय मैं प्रवेशक करते हैं तो इसकी शिकायत स्थानीय छात्र अभिभावक को दें या जनप्रतिनिधियों को दें। उक्त बात को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दी जाएगी। वही विद्यालय में बीते सोमवार को मात्र 9 शिक्षक मौजूद थे। यहां तक कि प्रधानाध्यापक विद्यालय से गायब थे। वही सोमवार को विद्यालय में मात्र 10 शिक्षक थे, 5 शिक्षक फरार चल रहे थे। उक्त विद्यालय में महिला शिक्षिका रहने के कारण विद्यालय में कंपटीशन का भावना पढ़ाने में होता है, तो उक्त बात की जानकारी कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरवन कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में शिक्षक संघ बारे हैं वही मध्य विद्यालय बेलदौर में 4 शिक्षक संघ के शिक्षक हैं, संघ में रहने के कारण एक शिक्षक दूसरे शिक्षक को नीचे गिराने के लिए उनके क्लासरूम में पढ़ाने तक नहीं जाते हैं। जिस कारण विद्यालय का स्थिति गर्त में जा रहा है। मौके पर मुखिया कुमारी बेबी रानी, वार्ड सदस्य नील कमल शर्मा, अशोक हितेषी, दिलीप भगत, लीला देवी, सरपंच प्रतिनिधि ललितेश्वर कुमार ललन, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, विद्यालय के सचिव निवेदिता ठाकुर, चुन्नी देवी, कविता देवी समेत दर्जनों छात्र अभिभावक समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Exit mobile version