हाईस्कूल कलवारा में तरंग प्रतियोगिता आयोजित ।

समस्तीपुर रोसड़ा विभागीय निदेशानुषार आज उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े चाव से भाग लिया। तरंग प्रतियोगिता में तीन केटेगरी में छात्र छात्राओं का चयन होना था फिर अंडर 17 अंडर 14 एवं अंडर १२ के लिए अलग अलग केटेगरी का प्रावधान है , कुल चार खेल ,१०० मीटर गति दौर 800 मीटर दौर ,ऊँची कूद ,लम्बी कूद ,गोलाफेक शामिल है ,विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक सिकंदर राम के द्वारा खेल कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ,कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया कि खेल के माध्यम से छात्रों में एक नयी ऊर्जा का संचार होता है इन ऊर्जा से खेल के साथ साथ शिक्षा के तरफ भी आगे बढ़ने में मदद मिलता है छात्र छात्राओं के बीच निरंतर प्रतिस्पर्धा खेल उनके बौद्धिक विकास में मदद पहुँचता है। 

कार्यक्रम संचालन में रणजीत राम ,सुनीता कुमारी ,सबिता कुमारी ,विवेक कुमार आदि शिक्षकों ने अपना योगदान दिया।प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी, शिवम, नेहा, रणधीर, तानिया, अभिनव नें अपने अपनें खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया |

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *