Site icon Sabki Khabar

अंतरराष्ट्रीय महिला हिसा उन्मूलन दिवस का हुआ आयोजन महिलाओं के हर समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा अन्मुलन दिवस पर जागरूकता पाखवाडा शनिवार को गया समहाराणालय परिसर में आयोजन किया गया है । इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम और सेंटर प्रशासक आरती कुमारी वन स्टॉप सेंटर ने महिलाओं के अधिकारों हिंसा की रोकथाम और बचाव के लिए चलाएं जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कानून की जानकारी दी गई इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की सेंटर प्रशासक ने महिलाओं के प्रति हिंसा रोकने हेतु घरेलू हिंसा कन्या भ्रूण हत्या दहेज प्रथा ना बाल विवाह एवं मानव व्यापार कार्यस्थल पर लैंगिक पड़ता ना आदि पर विस्तृत जानकारी दिया गया एवं संबंधित मामले में शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 181 गया सम्मिलित वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दिया गया ।

वन स्टॉप सेंटर में एक ही छत के नीचे आपातकालीन सेवाएं कानूनी सहायता पुलिस सहायता चिकित्सा सहायता समाजिक समर्थकों से प्राप्त होने वाली सहायता की विस्तृत जानकारी दी गई है आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारती प्रियमदा ने बताया कि इस जागरुकता पखवाड़े मनाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं महिला एवं बाल विकास निगम बिहार सरकार पटना से निर्देश प्राप्त है

Exit mobile version