Site icon Sabki Khabar

थाना परिसर में लगा जनता दरबार 6 मामले का हुआ निष्पादन ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
आदर्श थाना परिसर के आगंतुक कक्ष में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उक्त जनता दरबार की अध्यक्षता बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने किया बताते चलें कि बेलदौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद नासूर बना हुआ है। जिसको लेकर आए दिन मारपीट की घटना घटती रहती है। उक्त मामले को लेकर हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन होता है। वही शनिवार के जनता दरबार में कुल नए 12 मामले आए। जिसमें स्थानीय सीओ सुबोध कुमार के द्वारा 3 नए एवं एक पुराने मामले का निष्पादन किया। जनता दरबार में अधिकांश जमीनी विवाद आता है। लेकिन ग्रामीणों की माने तो सीओ के जनता दरबार में मामला निष्पादन नहीं होता है और जनता दरबार का चक्कर लगाते लगाते ग्रामीण थक हार कर बैठ जाते हैं। लेकिन न्याय नहीं मिल पाता है तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने लगते हैं। नहीं तो दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो जाती है। जब मारपीट हो जाती है तो पुलिस का कमाई बढ़ जाती है। जब बिहार सरकार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया है तो जनता दरबार में मामला निष्पादन क्यों नहीं होता है। वही जनता दरबार में प्रभारी सीआई रजनी रंजन, एएसआई नगीना प्रसाद समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version