राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भैसा डीह मैं छात्र अभिभावक समेत शिक्षकों की बैठक संपन्न हुआ। उक्त बैठक में विद्यालय के छात्र छात्राओं के परिजन भाग लिया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, सहायक शिक्षक अंकित कुमार, रेनू कुमारी समेत छात्र अभिभावक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने बताया कि वर्ग 2 के बच्चे को अभिभावक को बुलाकर कहां की जब आपका बच्चे विद्यालय से पठन-पाठन कर घर जाते हैं तो बच्चे को दो घंटे पढ़ने के लिए अवश्य कहें, ताकि जमीनी शिक्षा पा सके और अपने बच्चे से पूछताछ करें कि विद्यालय पढ़ाई होता है या नहीं या मीनू चार्ट के आधार पर भोजन मिलता है कि नहीं उक्त बात को लेकर छात्र अभिभावक के साथ बैठक का आयोजन रखा गया। वही विद्यालय के छात्रा के द्वारा मध्यान भोजन में जो शनिवार को बना था अपने परिजनों को थाली में लेकर दिखाएं और छात्र के परिजन भोजन देखकर खुश हो गए।
Leave a Reply