महाविद्यालय शतरंज टूर्नामेंट-2022 में जीबीएम काॅलेज की निशा भारती प्रथम व सोनी कुमारी तृतीय स्थान पर।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया:- गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की छात्राएँ मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता-2022 में विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। जीबीएम कॉलेज की टीम जहाँ अन्तर-महाविद्यालय खो-खो टूर्नामेंट-2022 (महिला वर्ग) में उपविजेता रही, वहीं अन्तर-महाविद्यालय शतरंज टूर्नामेंट-2022 में जीबीएम काॅलेज की निशा भारती प्रथम स्थान तथा सोनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। कॉलेज की खो-खो टीम में रागिनी, आरुषि वर्मा, नेहा, तेजस्विनी, आरती, नीतू, शाही प्रिया, बबीता, ज्योति, प्रीति, अंजली तथा चाँदनी छात्राएँ थीं।जीबीएम काॅलेज के प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने डिसिप्लिन तथा टीम स्पिरिट का परिचय देती हुई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाली सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जीबीएम की छात्राओं का अन्तर-महाविद्यालय शतरंज टूर्नामेंट में प्रथम तथा तृतीय स्थान पर चयनित होना इस बात की पुष्टि करता है कि जीबीएम की छात्राएँ शारीरिक और मानसिक दोनों स्तरों पर सक्षम हैं। वे किसी से भी कम नहीं हैं। कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी-सह-मीडिया प्रभारी डाॅ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि अन्तर-महाविद्यालय खो-खो टूर्नामेंट के लिए छात्राएँ खेलकूद प्रभारी डॉ. पूजा राय, असिस्टेंट प्रो. प्यारे माँझी तथा शिक्षकेतर कर्मी रौशन कुमार के संरक्षण में विगत मंगलवार को किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज, औरंगाबाद गयी थीं; तथा अन्तर-महाविद्यालय शतरंज टूर्नामेंट के लिए बुधवार को मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति शेखर तथा रौशन कुमार के संरक्षण में दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर गयी थीं।

दोनों ही टूर्नामेंट्स में जीबीएम कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन प्रशंसनीय तथा शानदार रहा। पीआरओ डॉ. रश्मि ने बताया कि खो-खो टूर्नामेंट में उपविजेता रही जीबीएम की टीम को ट्रॉफी, मेडेल्स तथा प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। वहीं शतरंज टूर्नामेंट में प्रथम तथा तृतीय स्थान पर चयनित छात्राओं को शील्ड, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समस्त जीबीएम कॉलेज परिवार ने कॉलेज का नाम रौशन करने वाली सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी हैं।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *