राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईटी भवन के सभागार कक्ष में आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं को दो पाली में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। वही प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के सभी सेविका मौजूद थे। वही प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला सहायक सांख्यिकी सुनील कुमार समेत आईसीडीएस के एलएस मौजूद थे। लेकिन सीडीपीओ के अनुपस्थिति में सेविका को प्रशिक्षण दिया गया। बताते चलें कि 0 वर्ष से लेकर 21 दिन तक घटित घटनाओं को सेविका के द्वारा 2 रूपए शुल्क देकर प्रमाण पत्र देना है। वही 21 दिन से 30 दिनों के अंदर पंचायत सेवक के द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कराई जाएगी, जिसमें लाभार्थियों को शुल्क दिया जाएगा। वही करीब 2 घंटे का प्रशिक्षण सेविका को दी गई जो प्रशिक्षण दो पाली में संपन्न हुआ। इस संबंध में जिला सहायक संख्याकी पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि दो पाली में सेविका को प्रशिक्षण दिया गया। वही जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर प्रशिक्षण मिला। उक्त प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के सेविका उपस्थित थी ।