Site icon Sabki Khabar

11000 वोल्ट के बिजली तार को जोड़ने ट्रांसफार्मर पर चढ़े एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत करंट लगने से हो गई।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सावंत पंचायत के डीह पताही गांव में टूट कर जमीन पर गिरे 11000 वोल्ट के बिजली तार को जोड़ने ट्रांसफार्मर पर चढ़े एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत करंट लगने से हो गई। इस संदर्भ में मिली जानकारी अनुसार सोमवार संध्या डीह पताही निवासी सिकंदर यादव अमारी हाट से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। वाह प्राइवेट बिजली मिस्त्री का भी काम करते हैं। गांव के बाहर ट्रांसफार्मर के पास पहुंचने पर उन्हें 11000 वोल्ट का बिजली का टूटा तार जमीन पर गिरा दिखा। वह सब्जी का झोला साईकिल में टांग ट्रांसफार्मर के पास खड़ा कर टूटे बिजली तार को जोड़ने ट्रांसफार्मर पर चढ़े। उन्हें लगा कि अभी बिजली नहीं है। इसलिए उन्होंने ट्रांसफार्मर पर टूटे 11,000 विद्युत प्रवाहित तार पकड़ दूसरे भाग में जोड़ना चाहा। परंतु उसमें विद्युत प्रवाहित था। जिस कारण जोरदार झटका लगने से सिकंदर यादव ट्रांसफार्मर से जमीन पर गिर पड़े। ट्रांसफार्मर से बिजली मिस्त्री को नीचे गिरते देख आस-पास मौजूद ग्रामीण उन्हें उठाकर इलाज के लिए पीएचसी छौड़ाही में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार उपरांत चिकित्सक ने बेगूसराय रेफर कर दिया। बेगूसराय ले जाने के क्रम में ही रास्ते में सिकंदर यादव की मौत हो गई।

दूसरी तरफ, बिजली मिस्त्री के मौत हो जाने के उपरांत उनकी पत्नी, पुत्र पंकज कुमार, प्रिंस, पुत्री ज्योति एवं गुंजन करुण क्रंदन कर रही थी। पड़ोसी उन्हें सांत्वना दे रहे थे। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जेई ललन कुमार का कहना है कि उन्हें ट्रांसफार्मर पर चढ़े एक व्यक्ति की बिजली करंट से मौत हो जाने की सूचना मिली है। स्थल निरीक्षण उपरांत विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Exit mobile version