धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया शहर के गेवाल बिगहा गया स्थित देवराज टावर में स्थित कर्पूरी सभागार में प्रदेश महासचिव जदयू सह गया जिला पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी जदयू लालजी प्रसाद के समक्ष कर्पूरी सभागार में आज जदयू जिलाध्यक्ष महानगर का चुनाव, जदयू के सैकड़ों सक्रिय सदस्यों एवं वरिष्ठ जदयू के साथियों की मौजूदगी में कराया गया है।
जदयू महानगर अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ है।, इस चुनाव में तीन अन्य लोगों ने भी नामांकन किए थे, जिन के पक्ष में एक मत और दो मत आया, दूसरी तरफ पूर्व जिला अध्यक्ष महानगर जदयू राजू बरनवाल के पक्ष में उपस्थित सभी डेलीगेट ने एक सहमति से इनके पक्ष में हाथ उठाकर इनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। इस प्रकार चौथी बार राजू बरनवाल जी जिला महानगर के अध्यक्ष बनाए गए, प्रदेश महासचिव सह गया जिला पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी जदयू लालजी प्रसाद सहित जदयू के हजारों सक्रिय सदस्यों ने चौथी बार नगर अध्यक्ष बनने पर राजू बरनवाल जी को बधाई दियें। साथ में उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी कियें पर्यवेक्षक ने बताया कि जदयू की मजबूती के लिए लगातार चौथी बार जीत इनके के नाम हुई हमें आशा नहीं पूर्ण विश्वास है पिछले कार्यकाल की भांति आगामी वर्षों में भी जदयू की मजबूती इनके बागडोर से गया शहर में शत-प्रतिशत जदयू वोटर बनाने में सफल रहेंगे। दूसरी तरफ जदयू महानगर अध्यक्ष पद के चुनाव में चौथी बार राजू बरनवाल ने जीत दर्ज करने के बाद नवयुक्त कहा कि सरकार की हर योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम पूर्व की भांति आगे भी करता रहूंगा।
इस निर्वाचन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष निरज वर्मा, अरविंद सिंह, निर्भय सिंह, अरविंद चरण प्रियदर्शी, अखिलेंद्र कुमार, विकास चंद्रवंशी, दुलारचंद भारती, अभिमन्यु बौद्ध, मौलाना उमर नूरानी, रफी अहमद खान, समी अख्तर, पुष्पा देवी, सुषमा बरनवाल, किरण देवी , जोगिंदर सिंह कुशवाहा, विजय गुप्ता,,गोपाल प्रसाद, ओम प्रकाश, दिनेश दास, अरविंद वर्मा, सहित सैकड़ों वरिष्ठ नेतागण एवं जदयू के हज़ारों सम्मानित कार्यकर्ता गणों की उपस्थित रही।