Site icon Sabki Khabar

बाराचट्टी एवं मोहनपुर में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय का हुआ शुभारंभ।

रौशन कुमार की रिपोर्ट।
गया :- बिहार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण मंच कार्यालय का बाराचट्टी एवं मोहनपुर में हुआ उद्घाटन। इस संस्था के चेयरमैन जी. के. पांडे के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसके बाद उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच अपने संबोधन में कहा कि मानव अधिकार के लिए यह संस्था काम करती है वही उन्होंने कहा कि लोगों के मानव अधिकार का हनन नहीं हो साथ ही लोगो को जागरूक करे की अपने अधिकार का स्दुपयोग करे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार को सामाजिक न्याय आयोग के बीच अपने दायित्वों के सही तरीके से निर्वहन करना होगा। साथ ही साथ भ्रष्टाचार के मामले पर सरकार और संस्था के कार्यों को लेकर सवाल पूछा गया तो साफ इंकार करते हुए कहा कि हम सरकार पर टिप्पणी नही करना चाहते। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर छत्तीसगढ़ से चल कर आई हुई छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष सलमा खातून, जनरल सेक्रेटरी शिवपूजन सिंह, मगध प्रमंडल मुख्य समन्वयक हिना कौसर, जिला सचिव अखिलेश कुमार मेहता, जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष एंटी करप्शन सेल राहुल कुमार सिंह, बाराचट्टी प्रखंड अध्यक्ष सुदीप कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश दुबे, महिला प्रखंड अध्यक्ष शारदा देवी, के साथ प्रशासन एवं सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version