Site icon Sabki Khabar

असहाय महिलाओ को स्वावलंबी रोजगार हेतू सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा दिया गया सिलाई मशीन।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया के बोधगया में गत 16 वर्षों से लगातार जनमानस के हित मे शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार व अन्य सेवा हेतू निस्वार्थ भाव से कार्यरत बोधगया शहर के टिका-बीघा गावँ मे स्थित सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के बैनर तले महिलावों को स्वरोजगार देने के विषय मे व सामाजिक व आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने की दिशा मे अग्रसर है। शनिवार को इसी कड़ी के ट्रस्ट की मुख्य साखा तिकव्घा मे आगन्तुक वियतनामी बुद्धिस्ट सियतर ब्लुएलोत्स व भंतेग्ंं को सर्वप्र्त्ं खडा व माला फ्नाकर स्वागत किया गया है एवं स्कूली बच्चों द्वारा भव्य स्वागतम किया गया है जिसमे डान्स,संगीत व पेंटिग की प्रदर्शनी मे उन्हे अनुगृहित किया गया है वहीं ट्रस्ट चेयरमैम विवेक कल्यान द्वारा चिन्हित विधवा महिला स्वर्गीय नसीम खान की पत्नी प्रवीण खातुन और स्वर्गीय अखिल्र्श कुमार की पत्नी कंचन कुमारी व असहाय महिला कुमारी को वियतनामी बिद्धीस्ट सिस्टर ब्लू लोट्स व विवेक कुमार कल्यान द्वारा कथित महिलावों को सशक्त शह स्वावलंबी हेतू सिलाई मशीन देकर उनकी जीविका व रोजगार के ढांचे को नया आयाम दिया गया है। सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट में इन महिलाओं को छ: महीना प्रशिक्षण देने के बाद रोजगार हेतु सिलाई मशीन दिया गया है! इसके साथ ही ट्रस्ट चेयरमैम विवेक कुमार कल्यान द्वारा लगातार एसी विधवा,तलाकसुधा निर्धन,व असहाय महिलाओं को चिन्हित कर सशक्तिकरण की बुनियाद को मजबुत करने के उदेश्य से त्त्त्पर हैं।सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा, हथियार, टिकाबिघा, भोजवार टिकाबिघा के दलित एवं वंचित परिवार के 420 बच्चों के बिच में स्कूल बैग, जूता, मोजा, नोटबुक एवं बिस्किट बितरण किया गया है साथ में. बोधगया प्रखंड के बड़की बभनी में 150 जरूतमंद घरो को सूखा राशन दिया गया है इन्हें उपहार स्वरुप जुता,मोजा,बिस्किट,इस जनमानस के सेवा में उपस्थित पवन किंकर, संदीप कुमार,रजत कुमार, विनय कुमार, मंटू कुमार ,संजय कुमार, उदय सिंह ,राणा कुमार का भागीदारी सरहनीय रही।

Exit mobile version